कुमाऊँ

शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन , पुणे के कलाकारों ने बाँधा समा

हल्द्वानी

 

हल्द्वानी में शास्त्रीय संगीत संध्या सभा का  आयोजन किया गया । जिसमें पूना के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी , पंडित ऋषिकेश गंगूड़े ने अपने एकल गायन में राग विहाग की प्रस्तुति दी तथा नृत्याकृति की छात्राओं द्वारा कृष्ण वंदना की प्रस्तुति दी गई।

नृत्याकृति (डिवाइन आर्ट एंड कल्चर सोसायटी) की छात्राओं द्वारा कृष्ण वंदना “वर्णत छवि श्याम सुंदर”
प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में प्रतिभा पंत, कोमल भट्ट,तनुजा बर्गली, भार्गवी बोरा रहे।

शास्त्रीय गायन के क्षेत्र में लब्ध प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायक ऋषिकेश गंगूड़े पूना में कार्यरत हैं । देश विदेश में उनके द्वारा शास्त्रीय गायन के क्षेत्र में विभिन्न ने प्रस्तुतियां दी जा चुकी हैं।
नृत्याकृति डिवाइन आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी की निर्देशिका जया पाठक विगत 2 वर्षों से हल्द्वानी में कथक नृत्य के क्षेत्र में बच्चों एवं युवाओं को कत्थक नृत्य की बारीकियां सिखा रही हैं।
आज के कार्यक्रम में सह गायक शुभेंदु सरकार,तबला वादक के रूप में आनंद बिष्ट हारमोनियम संगतकार के रूप में पंकज आर्य श्रोताओं में शास्त्रीय गुरु हरीश पंत , जगमोहन परगांई, हेमा हर्बोला, शर्मिष्ठा बिष्ट, कुसुम पांडे, नीरज जोशी, मनोज पांडे, संस्कृति कर्मी गौरीशंकर काण्डपाल,के सी त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top