कुमाऊँ

गुलदार का आतंक– ज्योलिकोट में घर के आंगन से बच्चे को उठा ले गया गुलदार

नैनीताल ज्योलिकोट क्षेत्र में आज एक बार फिर से गुलदार का आतंक देखने को मिला है ,घर के आंगन से ढाई साल के एक बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया, यह पूरा मामला नैनीताल ज्योलिकोट चौकी क्षेत्र के चोपड़ा , मटियाली गांव का है। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने बच्चे को खोजने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे का कोई पता नही चल सका ,स्थानीय निवासी भानू राणा और उनकी पत्नी मीरा राणा अपने दो बच्चों 4 वर्षीय पीयूष और ढाई वर्ष राघव के साथ घर में रहते हैं, शाम के समय जैसे ही बच्चा अपने घर से आंगन में आया, घात लगाकर बैठा गुलदार बच्चे पर झपटा और उसे उठाकर जंगल की तरफ भाग गया ,  सूचना मिलने के बाद ग्रामीण और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बच्चे की तलाश में जुट गए हैं, चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार व वन क्षेत्राधिकारी भोपाल सिंह मेहता अपने कर्मचारियों के साथ जंगल में बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं। बच्चे की तलाश अभी भी जारी है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top