सितारगंज

सितारगंज से किच्छा जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी , बस में दर्जनों यात्री सवार थे , कुछ यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर रहे थे , बस पलटने से कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं , घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस में से यात्रियों को बाहर निकाला , बस का ड्राइवर और कंडेक्टर दोनों फरार हैं ,बस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया की ड्राइवर अपने साथ कुछ शादी के कार्ड की गट्ठी ले जा रहा था जो बार बार स्टेयरिंग पर आ कर गिर रही थी। घटनास्थल के पास जब इसी तरह वह कार्ड स्टेयरिंग पर गिरे तो ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस सड़क से उतर कर पलट गयी ,बस दुर्घटना में घायल यात्रियों को निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया , गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है , कुछ यात्रियों की हालत गम्भीर बताई जा रही है ।
