काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और सड़क पर जाम लगाकर कर अस्पताल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की , परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से युवती की मौत हुई है ,परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर आरोप लगाते हुुुए कहा की मृतका की मौत के कई घंटों बाद भी डेड बॉडी परिजनों को नही दी गयी , अस्पताल संचालक डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा कि अस्पताल ने मरीज के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती सही उपचार किया गया है ,परिजनों के आरोप निराधार है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।पुलिस के अनुसार परिजनों की तहरीर आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

