हल्द्वानी

लाल डांट क्षेत्र में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है , रिहायसी इलाके के एक घर में इस काम को अंजाम दिया जा रहा था , पुलिस की ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम और एसओजी की संयुक्त टीम ने यह करवाही की है , मौके से 4 लड़कियां और 4 लड़के पुलिस की गिरफ्त में आये हैं , चारों लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं चार लड़कों में दो लड़के पश्चिम बंगाल और दो स्थानीय हैं बताया जा रहा है कि लंबे समय से लोग इस बात की शिकायत पुलिस से कर रहे थे ,अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर पश्चिम बंगाल से इतनी दूर यह लड़कियां कैसे पहुंची और इस गन्दे खेल का मास्टरमाइंड कौन है ?
