कुमाऊँ

स्व एनडी तिवारी के परिजनों और क्षेत्रीय लोगों को सम्मानित करेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत

हल्द्वानी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार 10 नवंबर को पदमपुरी स्थित सोमवारी बाबा मंदिर के दर्शन कर विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी के परिजनों और क्षेत्र के संघर्षशील लोगों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान वह यहां प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी करेंगे।
पूर्व सीएम हरीश रावत की ओर से जारी बयान में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बताया कि रावत जी का पूर्व मुख्यमंत्री स्व. एनडी तिवारी जी की जयंती एवं पुण्यतिथि के दिन 18 अक्टूबर को परमपुरी जाने का कार्यक्रम था। इस बीच भारी बारिश के कारण वह नहीं जा पाए थे। उन्होंने बताया कि तिवारी जी ने खुटानी-विनायक-पदमपुरी सड़क बनाने के लिए “खुट खुटानी सुट विनायक” का नारा देते हुए वहां के लोगों को श्रमदान के लिए एकजुट कर खुटानी से विनायक तक सड़क बनाई थी। सड़क निर्माण के लिए श्रमदान में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। तिवारी जी के इस कदम से क्षेत्र के लोग काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने कहा कि तिवारी जी ने वर्ष 1980 के दशक में भीमताल में इंडस्ट्रियल एरिया को विकसित किया था। तब भीमताल में दर्जनों फैक्ट्रियां स्थापित की गई। रानीबाग एचएमटी, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज, लालकुआं पेपर मिल, सिडकुल समेत कई बड़े विकास कार्य करने के कारण ही तिवारी जी को विकास पुरुष के नाम से जाना और पहचाना गया। तिवारी जी के योगदान को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जनता कभी भुला नहीं सकती।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top