हल्द्वानी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व महासचिव खजान पांडे ने हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है , पत्रकारों से बात करते हुुुए खजान पांडेय ने कहा कि डॉ इंदिरा हृदयेश जी की मृत्यु के बाद हल्द्वानी में नए प्रत्याशी की तलाश की जा रही है, अतः अपनी वरिष्ठता और पार्टी के प्रति समर्पण और सामाजिक छवि तथा राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखते हुए , हल्द्वानी विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए निवेदन किया है , पांडे ने कहा कि नगर पालिका परिषद का सभासद रहते हुए उन्होंने स्वच्छ छवि और ईमानदार सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में ख्याति अर्जित की है और लंबे समय तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कांग्रेस सरकारों में जनहित के कार्यों को कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उन्होंने कहा क्योंकि वरिष्ठता सूची में वह पहली पंक्ति के कार्यकर्ता हैं ,और पूर्व में उनके द्वारा हल्द्वानी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व महानगर पालिका के महापौर प्रत्याशी के लिए पार्टी में आवेदन किया गया था किंतु उन्हें अवसर नहीं मिल पाया ,अतः 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर दिया जाना चाहिए , उनके साथ जिला अनुशासन समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन पांडे प्रदेश आईटी प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव आनंद सिंह अधिकारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश दसीला वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह बिष्ट जिला खेल प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक मोहम्मद शोएब युवा व्यापारी नेता जसवंत जस्सू भसीन और शैलेंद्र पंत , पंकज पांडे आदि उपस्थित रहे ।
