शिव के पावन धाम जागेश्वर में दर्शन के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मंदिर परिसर में जो दबंगई दिखाई उसकी चौतरफा निंदा हो रही है मंदिर के पुजारी समेत प्रबंधक कमेटी ने इस घटना की निंदा करते हुए भाजपा सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है , भगवान के दर्शन को पहुंचे सांसद द्वारा मंदिर के पुजारी और प्रबंधकों के साथ खूब गाली गलौज की गई मामला उस समय बिगड़ा जब बीते शाम मंदिर बंद होने का समय था और सत्ता के मद में चूर सांसद ने जागेश्वर धाम परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की , सांसद का मंदिर के अंदर दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इस पर राजनीति भी गर्म है , जागेश्वर से कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जागेश्वर धाम में उपवास पर बैठ गए हैं मामले की चौतरफा निंदा हो रही है ।

