अल्मोड़ा

बाल मिठाई के लिए मशहूर अल्मोड़ा शहर के रहने वाले धरम सिंह जो शगुन आँखर (शादी विवाह में गाये जाने वाले मंगल गीत) और पहाड़ी गाने गाते हैं , वो दिनभर चितई गोलज्यू मंदिर में भगवान के भजन गाते है शादियों के सीजन में वह खुद ही बारात वाले घर पहुंच जाते हैं और मंगल गीत गाना शुरू कर देते हैं , उनको गाना गाने का शौक है ,जब शादी के लग्न नही होते हैं तब वो दिनभर चितई गोलज्यू मंदिर में बैठकर भगवान के भजन गाते हैं , आप भी सुनिए धरम सिंह की कहानी उन्हीं की जुबानी… वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।
https://youtu.be/Ifz5jk7R4bM
