सल्ट भारी बारिश के चलते सल्ट विधानसभा के क्वेरला-डभरा सड़क मार्ग पर दुखद हादसा हुआ जहां एक कार अचानक सड़क टूटने से खाई में जा गिरी , हादसा उस समय हुआ जब कार सड़क से गुजर रही थी और अचानक सड़क धंस गई और कार खाई में जा समाई , कार में कुल चार लोग सवार थे , कार चालक देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई , पुलिस तथा प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरी कार से लोगों को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया , सल्ट विधायक महेश जीना ने घटना पर दुख जताया है उन्होंने घायलों को हर सम्भव मदद देने की बात कही ।

