काशीपुर

कुंडा थाना अंतर्गत देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर चार महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है , पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री व 6950 रुपये भी बरामद किये हैं , देह व्यापार के सरगना माँ-बेटा बताये गए हैं, जो कि पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। कुंडा थाना पुलिस को पिछले कई दिनों से ग्राम सरवरखेड़ा स्थित गोविंद कालोनी में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी , देर रात एएसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे के नेतृत्व में पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर ग्राम गढ़ीइंद्रजीत निवासी रणजीत सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह व चार महिलाओं को गिरफ्तार किया , पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 3/4/5/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज किया है। एएसपी कोंडे ने बताया कि उक्त मकान की मालकिन अपने पुत्र की मदद से बाहरी युवतियों और महिलाओं तथा ग्राहकों को अपने घर बुलाकर जिस्म फरोशी का धंधा चलाती थी , किसी को शक न हो, इसलिए एक बार में एक ग्राहक को ही बुलाया जाता था और मोटी रकम वसूली जाती थी , धंधेबाज माँ-बेटा फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है ।
