पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र, जुम्मा और ऐलागाड का दौरा किया और आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे । सीएम धामी ने ऐलागाढ़ आपदा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को आपदा पीड़ित लोगों को हर तरह से राहत दिये जाने के निर्देश दिए , उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से सभी आपदा प्रभावित लोगों को एक एक लाख देने की स्वीकृती दी ।

