रानीखेत

में हिडाम गांव के पास एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं मृतक चाचा भतीजे थे , बताया जा रहा है कि खैरना से लौटते वक्त भुजान चापड़ सड़क मार्ग में यह हादसा हुआ , कार में 4 लोग सवार थे जिसमें एक 2 साल की बच्ची भी थी जो सुरक्षित है , देर रात यह हादसा हुआ जब भारी बारिश के बीच सैंटरो कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया और 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला दोनों घायलों का इलाज चल रहा है , सभी लोग ताडीखेत ब्लॉक के रहने वाले थे और किसी काम से खैरना गए हुए थे ,भुवन और प्रकाश राम की मौके पर ही मौत हो गयी ।
