कुमाऊँ

कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट के बच्चों को नैनीताल घुमाने लाये शिक्षक की मौत !

नैनीताल

मुरादाबाद के कंप्यूटर इंस्टीटयूट से छात्रों को नैनीताल टूर पर लाए शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। होटल में खाते हुए उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी ,छात्रों ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। मुरादाबाद सम्राट अशोक नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय अनिकेत कंप्यूटर शिक्षक थे , रविवार को वह इंस्टिट्यूट के बच्चों के साथ नैनीताल आये थे थोड़ा घूमने के बाद खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट में पहुंचे , जहां अचानक अनिकेत की  तबीयत बिगड़ने लगी , रेस्टोरेंट कर्मीयों ने  साथ आये छात्रों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही देर बाद अनिकेत ने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को  दे दी गयी है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top