लालकुआं

कांग्रेस की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या डालाकोटी ने लालकुआं विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है , संध्या डालाकोटी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा महिलाओं को मान सम्मान दिया जाता है और उनको भी लगता है कि वह लालकुआं विधानसभा सीट से सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं , उन्होंने कहा कि वह हमेशा सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं और क्षेत्र की जनता के हर दुख सुख में उनके साथ खड़ी रहती हैं , कोरोना काल में उन्होंने जरूरत मन्द लोगों की घर घर जाकर मदद की है , जिससे उनको क्षेत्र की जनता का बहुत प्यार मिला है ,पूर्व ब्लाक प्रमुख रह चुकी संध्या डालाकोटी ने जिला पंचायत का चुनाव भी बहुत मजबूती से लड़ा था ,उन्होंने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व उनके कार्यों को ध्यान में रखते हुए उनको लालकुआं विधानसभा सीट से उम्मीदवार जरूर बनाएगा ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य के भाजपा छोड़ कांग्रेस में लौटने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यशपाल आर्य पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनके आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है , यशपाल आर्य एक वरिष्ठ नेता है उनके अनुभवों का लाभ भी पार्टी को आने वाले समय में जरूर मिलेगा और 2022 के चुनाव में कांग्रेस 60 के पार सीट जीतकर प्रदेश में मजबूती से अपनी सरकार बनाएगी ।
यदि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व लालकुआं विधानसभा सीट से संध्या डालाकोटी को अपना उम्मीदवार बनाते हैं तो यह महिलाओं के लिए बहुत सम्मान की बात होगी , मृदुभाषी और राजनीतिक समझ रखने वाली संध्या डालाकोटी बुजुर्ग हो चले पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल की जगह लालकुआं विधानसभा सीट से एक सशक्त उम्मीदवार साबित हो सकती हैं ।
