हल्द्वानी

9 कुमाऊँ रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों ने हल्द्वानी में मैनामति दिवस स्वर्ण जयंती मनाई, इस कार्यक्रम के दौरान 9 कुमाऊँ रेजीमेंट के 7 वीर योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया, पूर्व सैनिकों ने 1971 के इंडो पाक युद्ध की यादों को भी ताज़ा किया , 9 कुमाऊँ रेजीमेंट के सैनिकों ने कहा की आज़ ही के दिन कुमाऊँ रेजीमेंट के सैनिकों ने पाकिस्तान के करीब 5000 सैनिको को आत्मसमर्पण करवाया था ,पूर्व सैनिकों ने कहा की आने वाले भारत की तस्वीर भी 1971 के युद्ध की तरह ही होना चाहिए । इस ऑपरेशन के दौरान हमारी बहादुर बरालियन ने दुश्मन के दो आफिसर दो जेसीओ तथा 150 जवानों समते काफी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद पकड़ा था , मैनामती की लड़ाई हारने के बाद पाकिस्तानी ब्रिगेडियर असलम अपनी सेना को लकर मैनामती कैंट से भाग गया था , इस युद्ध के दौरान 9 कुमाऊं बटालियन के कई बहादुर जवान शहीद हुए , बटालियन के सराहनीय कार्य को देखते हुए भारत सरकार ने बटालियन को एक वीर चक्र ,एक सेना मैडल, तथा दो अन्य मैडल प्रदान किये ,कार्यक्रम में कर्नल जे कटारिया (सेवानिवृत्त) ,कर्नल संजय कुमार यादव AVSM , कर्नल वॉ० जे कोहली (सेवानिवृत्त),मेजर धन सिंह रावत (सेवा निवृत्त) मेजर दूवर सिंह महरा (सेवा निवृत्त),कै ० राम सिंह फुलारा समेत कई पूर्व सैनिकों और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।
