नैनीताल

नैनीताल हाई कोर्ट में आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को स्थगित करने या आगे बढ़ाने वाली याचिका पर सुनवाई हुई, नैनीताल हाईकोर्ट को भारत निर्वाचन आयोग ने बताया कि 15 जनवरी 2022 तक उत्तराखंड राज्य में सभी राजनीतिक रैली और जनसभाओं पर रोक है…. इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों को वर्चुअल मोड पर प्रचार प्रसार करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, हाईकोर्ट को भारत निर्वाचन आयोग ने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं जो कोविड के मामलों को देखते हुए काफी हैं, याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट को यह भी बताया की बूस्टर डोज हर एक सीनियर सिटीजन को उनके घरों में लगाई जाए क्योंकि अन्य राज्यों में भी सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज उनके घरों में लगाई जा रही है, नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेशित किया है कि बुजुर्ग और बीमार सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज उनके घरों में लगाई जाए, बाकी लोगों पर यह निर्भर करता है कि वह बूस्टर डोज अपने घर पर लगवाना चाहते हैं या वैक्सीनेशन सेंटर पर… मामले की अगली सुनवाई 15 फरवरी 2022 तय की गई है ।
