कुमाऊँ

पेयजल किल्लत को लेकर स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा ,सड़क जामकर जताया बिरोध !

हल्द्वानी

जल संस्थान की उदासीनता के चलते जगदम्बा नगर, वाल्मीकि मोहल्ला, जय दुर्गा कॉलोनी समेत कई अन्य कॉलोनी वासियों ने जगदंबा नगर ट्यूबवेल के बाहर रोड जाम कर आक्रोश व्यक्त किया। अधिशासी अभियंता एवं जेई द्वारा फोन ना उठाये जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने सड़क जमकर जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

स्थानीय लोगों को पिछले एक हफ्ते से पानी की समस्या के कारण भारी दिििक्कतों का सामना करना पड़ा है । जो पानी का टैंकर खरीदने में सक्षम है वह टैंकरों से और जो टैंकर खरीदने में सक्षम नहीं है वह संस्थान से आ रहे टैंकर के पीछे भाग- भागकर अपनी बाल्टियां भरने को मजबूर हैं। उसमें भी पानी भरने को लेकर आपस में उनकी लड़ाई हो रही है। स्थानीय निवासी सौरभ भटट ने बताया कि ट्यूबवेल सही कर रहे कारीगरों द्वारा वही पुरानी फटी हुई वायर को टेप लगाकर पुनः मोटर को दुरुस्त किया जा रहा है। जिसका भी लोगों द्वारा भारी विरोध किया गया। मौके पर अधिशासी अभियंता को बुलाने की मांग पर अड़े लोगों की वहां पहुंचे एसपी सिटी द्वारा अधिशासी अभियंता से बात कराई गई। जिन्होंने बताया कि वह शहर में उपलब्ध नहीं हैं। उनके द्वारा जेई को भेजा जा रहा है। लोगों द्वारा कहा गया है कि ट्यूबवेल के साथ-साथ गोला का काटा गया पानी भी पुनः जोड़ा जाए। जिससे कि उनको पानी की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। वहां उपस्थित लोगों ने कहा कि अगर जल्द सभी समस्याएं दूर नहीं की गई तो पुनः सोमवार को जल संस्थान का घेराव किया जायेगा। विरोध करने वालों में सौरभ भट्ट, दामोदर महतोलिया, खष्टी दत्त जोशी,  ऊर्वा दत्त भट्ट, श्रीकृष्ण भट्ट,  पान सिंह नेगी,  दीवान सिंह बिष्ट,  समीर नेगी, प्रताप सिंह बिष्ट, कैलाश चन्द्र कांडपाल,  हरि दत्त पांडे, दुर्गा त्रिपाठी, बंशीधर जोशी,  निर्मल जोशी,  त्रिलोक चंद्र भट्ट, विक्की बिष्ट,  कमल परगांई, विनय पांडे, जानकी परगांई, हेमा बर्गली,  निर्मला नैनवाल, तारा पाठक,  पूजा शर्मा,  जीवंती शर्मा,  पुष्पा जोशी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top