उधम सिंह नगर

नानकमत्ता में बुजुर्ग की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के बेटे बहू ,बहू की बहन समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है , साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक दो खोके कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं ,हत्याकांड का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है , मृतक और गांव के प्रधान के बीच जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर घर के ही लोगों ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की और बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया ताकि किसी को उन पर शक न हो और प्रधान इस मामले में फंस जाएं ,लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए ।
9 नवंबर को नानकमत्ता के ध्यानपुर गांव में जागीर सिंह नाम के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी मृतक के बेटे और बहू ने ग्राम प्रधान के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी और पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था , पुलिस को जब मामला संदिग्ध लगा तो एक टीम गठित की गई पुलिस टीम ने जसवंत सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया , जसवंत ने बताया कि मृतक के बेटे बहू , बहू की बहन रविंदर कौर , राजेंद्र कौर , गुरदीप कौर सूरत सिंह , कुलवंत सिंह ने यह पूरी योजना बनाई है ,शूटर जसवंत सिंह को इसके लिए पंद्रह सौ रुपये एडवांस एक बंदूक और कारतूस भी दिए गए थे , पुलिस ने इस हत्याकांड के सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
