कुमाऊँ

अल्मोड़ा जिले के इस गांव को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित , अब हर तरफ हो रही है तारीफ

नई दिल्ली

 

जल संरक्षण के क्षेत्र में अल्मोड़ा जिले के धसपड गांव की देश विदेश में खूब तारीफ हो रही है , केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से दिल्ली में आयोजित तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के लिए अल्मोड़ा धौलादेवी ब्लॉक के धससड़ ग्राम पंचायत को नॉर्थ जोन का प्रथम पुरस्कार दिया गया है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह पुरस्कार दिया , अल्मोड़ा के जलागम परियोजना के डायरेक्टर डॉ एसके उपाध्याय ग्राम प्रधान दिनेश चंद पांडे उद्यान विभाग के यूनिट इंचार्ज दीपक शाह और एमसी भट्ट ने यह सम्मान प्राप्त किया । गांव में खेती के लिए पानी की भारी परेशानी थी जिसको लेकर जलागम की ग्राम्य योजना के तहत गांव के लोगों ने जल संरक्षण का कार्य किया और चाल खाल , छोटे तालाब और खतियां बनाई जिससे जलस्तर में बृद्धि हुई और खेतों में सिंचाई के लिए पानी मुहैया करवाया गया । ग्राम वासियों ने यहां 11 कच्चे तालाब 48 छोटे तालाब 2540 खनतियाँ और 46 रूफ वाटर हार्वेस्टिंग टैंक ,5 सामूहिक सिंचाई टैंक ,21 स्टोन चैक डैम बनाये और जल संरक्षण कर अपने क्षेत्र में खुशहाली पैदा की जिससे लोगों की आजीविका में भी बृद्धि हुई और आज इस ग्राम सभा को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top