हल्द्वानी

दिल्ली से नैनीताल घूमने आए 4 पर्यटकों को पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है । जानकारी के मुताबिक नशे में धुत दो लड़की और दो लड़कों ने भीमताल में लोगों से मारपीट की और वहां से भाग निकले सूचना के बाद इन लोगों को रानीबाग भीमताल तिराहे पर पुलिस ने रोक लिया तो इन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी यह लोग पुलिसकर्मियों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकियां देने लगे इन्होंने पुलिसकर्मियों की गाड़ी की चाबी भी छीन ली पुलिसकर्मियों के काफी समझाने के बाद भी चारों पर्यटक नहीं माने तो पुलिस किसी तरह चारों को थाने ले आई , चारों पर्यटक शराब के नशे धुत थे ,पर्यटकों की सिफारिश के लिए उत्तर प्रदेश से कई बड़े अधिकारियों के फोन आने लगे लेकिन शराब पीकर सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों से अभद्रता के आरोप में चारों पर्यटकों को जेल भेज दिया गया है । दिल्ली से आए इन पर्यटकों के नाम सिद्धार्थ परेवा ,अमित राजपूत ,अंजली पांडे और शिवानी प्रकाश है । पर्यटकों की इस हरकत से सड़क पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया जिससे स्थानीय लोगों और अन्य पर्यटकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा ।
