ऊधमसिंह नगर

उधम सिंह नगर में खनन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद है कल ही खनन माफियाओं ने भाजपा के नेता को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी , तो वही आज अवैध मिट्टी खनन में लगी टैक्टर ट्रॉली ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया , एसडीएम और उनकी टीम इस दुर्घटना में बाल-बाल बची , ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना खटीमा पीलीभीत मार्ग पर जमौर खुदागंज में हुई ,जब एक तेज स्पीड ट्रेक्टर ट्राली जो की मिट्टी खनन कर ला रही थी एसडीएम की गाड़ी को देख कर अचानक भागने का प्रयास करने लगी , इस दौरान ट्रेक्टर ट्रॉली एसडीएम के वाहन से टकरा गई , टक्कर लगते ही खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गए , 17 मील चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया है फरार लोगों की तलाश की जा रही है ।
