काशीपुर शंकरपुरी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का जबरन धर्म परिवर्तन कराने व शारीरिक शोषण करने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ सिविल कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था ,प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए तीनों आरोपियों पर कोर्ट से मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए गए थे , पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा संबंधित धाराओं में दर्ज कर लिया है तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है , तीनो आरोपी ठाकुरद्वारा यूपी के रहने वाले हैं ।

