हल्द्वानी में दर्जनों स्पा सेंटर व मसाज पार्लर चल रहे हैं लेकिन इनकी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है , पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम लगातार लोगों की शिकायत के बाद स्पा सेंटर पर छापेमारी कर रही है जहां लगातार अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं काठगोदाम स्थित जंगल लग्जरी स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 9 लड़कियों को रेस्क्यू किया है जिनको स्पा सेंटर के बेसमेंट में छुपाकर रखा गया था यह लड़कियां मिजोरम , मणिपुर पश्चिम बंगाल और दिल्ली की रहने वाली है एक युवक भी आपत्तिजनक हालत में मिला उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार लड़कियों को बेसमेंट के छोटे से हिस्से में रखा गया था मैनेजर समेत एक अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और स्पा सेंटर में मिली लड़कियों को सुरक्षित जगह पर भेजा गया है , चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर मैनेजर के मोबाइल से लड़कियों की बुकिंग के मैसेज भी पुलिस को मिले हैं जिसमें 15 सौ से बुकिंग शुरू होने की बात सामने आई है ।

