अल्मोड़ा

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा सहायता प्राप्त एवं उत्तराखंड सरकार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित रियल एक्सप्लोरर एंड एडवेंचर लवर सोसाइटी लोहाघाट द्वारा राकेश जोशी ,धन सिंह ,दीपेश बिष्ट तथा बसंत जोशी की देखरेख में अल्मोड़ा जिले के शीतलाखेत में 12 दिवसीय ट्रेनिग प्रोग्राम आयोजित किया गया है ,जिसमें आपदा के दौरान पीड़ित व्यक्तियों को आपदाग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकालने और उसे उचित मेडिकल सुबिधा दिलाने समेत आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जा रही है ,आपदा के दौरान रेस्क्यू तथा अन्य आपदा प्रबंधन कैसे किया जाय इसके लिए लगभग 100 स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है , यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 अप्रैल तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 21 अप्रैल से शुरू किया जाएगा ।
