अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना का एक वीडियो सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक जीना माइक पर बोल रही एक लड़की से माइक छिनने के लिए खड़े हुए लेकिन लड़की ने माइक देने से मना कर दिया ,

यह वीडियो पिछले दिनों देघाट में आयोजित शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का है। जिसमे लड़की गौरा कन्या धन योजना का लाभ दिए जाने को लेकर विधायक से गुहार लगा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विपक्षी दल बीजेपी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कुंजवाल का कहना है कि वह विधायक पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि वह नए नवेले विधायक बने हैं। लेकिन बीजेपी का पूरा चरित्र ही महिला विरोधी है।
