भाजपा के सल्ट विधायक महेश जीना पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया जिसमें विधायक जीना घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जीना ग्राम हरसोली में रामलीला देखने गए थे वहां से लौटते वक्त बांकुड़ा के पास विधायक की कार को ओवरटेक करने को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई ,कार सवार लोगों ने विधायक के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें विधायक जीना चोटिल हो गए , मारपीट करने वाले एक शख्स ने अपने आप को भाजपा का उपाध्यक्ष बताया ,कार सवार लोगों ने विधायक की कार पर पथराव भी किया , बताया जा रहा है कि घटना के समय विधायक के साथ उनका बेटा तथा कुछ पार्टी कार्यकर्ता भी साथ में थे , सूचना पर एसडीएम भिकियासैन शिप्रा जोशी समेत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तबतक मारपीट कर रहे लोग मौके से फरार हो गए हालांकि राजस्व पुलिस ने नोएडा के एक व्यापारी गिरीश कोटनाला को इस मामले में हिरासत में लिया है ।
