कुमाऊँ

आखिर क्यों हुई छात्र की बेरहमी से पिटाई , दोषी टीचरों पर कब होगी कारवाही

ओखलकांडा ब्लॉक में एक अभिभावक ने सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों पर उसके बेटे को बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया है साथ ही मुख्य शिक्षाधिकारी को पत्र भेजकर दोनों शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।अभिभावक द्वारा पत्र में बताया कि उसका बेटा आठवीं क्लास में पढ़ता है। किसी गलती पर विद्यालय के दो शिक्षकों ने उसे बेरहमी से पीटा , बच्चे की जांघ और पीठ में डंडों के निशान हैं।  बच्चे के पिता का कहना है कि जब तक आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वह अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजेंगे। स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर ने बताया है कि घटना पांच दिन पुरानी है। स्कूल की छात्राओं ने छात्र के खिलाफ छेड़छाड़ कर परेशान करने का लिखित पत्र दिया था , इस शिकायत पर छात्र को बुलाकर उसे अनुशासनहीनता पर डांट फटकार लगाई गई थी , प्रधानाचार्य का आरोप है कि इस दौरान छात्र के पिता ने भी शिक्षकों के साथ अभद्रता की। छात्र के साथ मारपीट की बात पूरी तरह से गलत है। शिक्षा बिभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक उन्हें कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले पर कमेटी बनाकर जांच कराने की बात कही है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top