हल्द्वानी

फतेहपुर रेंज में जंगली जानवर लगातार लोगों पर हमलावर है और वन महकमा गहरी नींद में सोया हुआ है , 5 लोगों की जान लेने के बाद भी वन महकमा अभी तक उस अबूझ पहेली बने उस जंगली जानवर तक नहीं पहुंच पाया है जो अब तक 5 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है , 2 दिन पूर्व ही इसी क्षेत्र में घास लेने गयी एक महिला को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया था ,आज फिर उसी क्षेत्र में एक बार फिर से जंगली जानवर का आतंक देखने को मिला है और एक और महिला ने अपनी जान गंवा दी है घटना दमुआ ढुंगा क्षेत्र के कुमाऊं कॉलोनी की है जहां पर जंगल में घास लेने गई महिला पर घाट लगाए गुलदार ने हमला कर दिया जिसमे महिला की मौके पर ही मौत हो गई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में वन विभाग के प्रति खासा गुस्सा देखा जा रहा है वन विभाग अभी तक जंगली जानवर तक पहुंच नहीं पाया है जबकि वन अधिकारियों ने 60 ट्रैप कैमरे लगाकर लोगों की जान लेने वाले उस जंगली जानवर तक पहुंचने की नाकाम कोशिश की है ,
क्या वन विभाग को लोगों की जान की कोई भी परवाह नहीं जो वह इतना सुस्त रवैया अपनाए हुए हैं । स्थानीय लोगों ने सरकार से लगातार हो रहे जंगली जानवरों के हमले से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है ।
