कुमाऊँ

आप प्रत्याशी समित टिक्कू ने किया नामांकन , जुटे चुनाव प्रचार में

हल्द्वानी

आम आदमी पार्टी के हल्द्वानी विधानसभा 59 से प्रत्याशी समित टिक्कू , ने अपना नामांकन दर्ज किया है। नामांकन दर्ज करने से पूर्व प्रत्याशी समित टिक्कू ने कैंची धाम, घोड़ाखाल मंदिर एवं कालाढूंगी चौराहा स्थित कालू साई मंदिर में पूजा अर्चना करके भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने साथियों के साथ 2:30 बजे नामांकन स्थल पर पहुंचकर समित‌ टिक्कू और उनकी धर्मपत्नी स्मृति टिक्कू ने अपने नामांकन पत्र हल्द्वानी की R.O रिचा सिंह को सौंपा। यह नामांकन हल्द्वानी का पहला नामांकन था । साथ 10- 10 के प्रस्तावों के रूप में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया। पहले नामांकन की बात हो या प्रत्याशियों की सूची निकालने की बात हो आम आदमी पार्टी अभी तक सबसे आगे रही है। इसके साथ ही प्रत्याशी समित टिक्कू ने कहा कि उनके पिताजी ने कहा था कि हमें हमेशा एक लंबी लाइन खींचनी चाहिए वह किसी भी क्षेत्र में कारगर साबित होती है। तो मैं यहां पर लंबी लाइन खींचने ही आया हूं और हमें किसी का विरोध ना करते हुए समाज में विकास की लंबी लाइन खींचनी है। जो दोनों पार्टियां बोलती है कि आम आदमी पार्टी विकल्प बन के आई है तो हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी संकल्प का रुप ले कर आई है। और साथ ही दोनों राजनीतिक पार्टियों के लिए काल बनकर आई है।

आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है। जनता बदलाव के लिए सहमति बना चुकी है ।इस बार आम आदमी पार्टी की लहर से हल्द्वानी में बीजेपी ,कांग्रेेस पिछड़ जाएगी। सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी प्रदेश के लिए कार्य करेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार बिजली संबंधी जैसी समस्याओं का निराकरण आम आदमी पार्टी द्वारा ही संभव है। प्रत्याशी समित टिक्कू ने कहा कि युवाओं को रोजगार उनकी पहली प्राथमिकता होगी। ईमानदारी से कार्य करने वाली पार्टी की सख्त जरूरत है ।और लोगों में लगातार आम आदमी पार्टी बनी हुई।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top