हल्द्वानी के बुध पार्क में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने महंगाई का राक्षस बनाकर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ,आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार महंगाई पर रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो गई है ,डीजल ,पेट्रोल ,रसोई गैस समेत खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं और लोग परेशान हैं ,बावजूद इसके सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जिससे महंगाई से आम आदमी को निजात मिले , आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया , डिम्पल पांडे ने कहा कि सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाना चाहिए , लोग कोरोना की मार से पूरी तरह त्रस्त हैं और लोगों के आगे रोजी-रोटी का बड़ा संकट है , लेकिन सरकार गरीब जनता की आवाज को नजरअंदाज करते हुए लगातार महंगाई बढ़ाते जा रही है जो की बहुत ही शर्मनाक है ,राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई हैं ।

