मेरा प्रदेश

देर रात DJ बन्द करवाने गए पुलिसकर्मियों से मारपीट, 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ऊधमसिंह नगर/जसपुर

 

जसपुर में देर रात एक शादी समारोह में बज रहे डीजे को बंद कराने गए पुलिस जवानों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि अन्य को मामूली चोट आई है, पुलिस ने इस मामले पर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला जसपुर कोतवाली के ग्राम पतरामपुर का है जहां पर एक शादी समारोह में देर रात तक डीजे बज रहा था तभी इसकी सूचना पुलिस को मिली, पुलिस चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही सुभाष कुमार और वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और डीजे बंद करने के लिए कहा गया लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों की एक न सुनी और अभद्रता पर उतर आए, पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज को दी और चौकी इंचार्ज भूपाल राम पोरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए लेकिन डीजे पर डांस कर रहे लोगों ने पुलिस टीम से धक्का-मुक्की शुरू कर दी इसी बीच एक सिपाही पूरे मामले का वीडियो बनाने लगा, तभी नरेंद्र और रीशू नाम के दो युवक सिपाही का मोबाइल छीन कर मौके से फरार हो गए, इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें पुलिस के सिपाही दीपक जलाल के सिर पर गंभीर चोट आई है, पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top