हरिद्वार

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत के नौ दिन बाद सीबीआई टीम मामले की जांच के लिए महंत के चेले आनन्द गिरी को साथ लेकर हरिद्वार के श्यामपुर आश्रम पहुंची ,जहां आनन्द गिरी से लैपटॉप पासवर्ड एप्पल फोन की आईडी समेत कई अहम दस्तावेज सीबीआई ने अपने कब्जे में लिए ,अब आईडी के जरिये डाटा रिकवर करेगी सीबीआई की टीम ,महंत की मौत के बाद मिले सुसाइड नोट में मौत के जिम्मेदार ठहराए गए तीन लोगों में चेला आनन्द गिरी मुख्य आरोपी है ,हालांकि आनंद गिरि ने कहा है कि सीबीआई जांच से सच्चाई जगजाहिर हो जाएगी ,हरिद्वार में आनन्द गिरी को साथ लेकर कुछ दिन और साक्ष्य जुटा सकती है सीबीआई की टीम ।
