कुमाऊँ

मलिक का बगीचा के पास बनभूलपुरा में अवैध सॉफ्ट ड्रिंक फैक्ट्री पकड़ी

हल्द्वानी

 

बनभूलपुरा क्षेत्र के मलिक का बगिचा के निकट एक अवैध सॉफ्ट ड्रिंक निर्माण इकाई के संचालन की सूचना प्राप्त होने पर, उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) हल्द्वानी  राहुल शाह, नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी ऋचा सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, एवं लेखपाल अरुण देवरानी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त इकाई बिना किसी वैध निर्माण लाइसेंस, खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) लाइसेंस, या अन्य आवश्यक अनुमति के संचालित हो रही थी। निर्माण प्रक्रिया में औद्योगिक CO₂ गैस का उपयोग किया जा रहा था, जबकि सामग्री की सूची, बिक्री-खरीद रजिस्टर, या किसी प्रकार का अभिलेख उपलब्ध नहीं था। इसके अतिरिक्त, घरेलू जल और विद्युत कनेक्शन का उपयोग औद्योगिक कार्यों के लिए किया जा रहा था, जो नियमों का उल्लंघन है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा उत्पादों के नमूने एकत्रित किए गए, जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, संयुक्त टीम ने तत्काल प्रभाव से इकार्ड को सील कर दिया, जिससे आगे किसी भी प्रकार की अवैध उत्पादन को रोका जा सके।
इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा और भविष्य में भी ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top