अल्मोड़ा

जिले के सियालदे ब्लॉक में संक्रामक बुखार की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गयी दर्जन भर बच्चे अभी भी बुखार की चपेट में हैं । तेज बुखार की वजह से चिंतोली और डोबो गांव में 4 और 6 साल के दो बच्चों की मौत हो चुकी है ,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर बुखार से पीड़ित बच्चों के ब्लड सैम्पल लिए हैं । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन बच्चों में चिकन पॉक्स के लक्षण बताएं हैं बच्चों को तेज बुखार के साथ शरीर में छोटे-छोटे दाने निकले हुए हैं , स्वास्थ बिभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर सभी बच्चों का इलाज शुरू कर दिया है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है । डिप्टी सीएमओ अल्मोड़ा डॉ एचसीएस मार्तोलिया के मुताबिक बच्चों की हालत में अब पहले से सुधार है और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं , फिलहाल संक्रामक बुखार की सूचना से स्याल्दे ब्लॉक के लोग डरे हुए हैं ।
