पौड़ी

पौड़ी में शादी समारोह से लौट रहा एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक ब्यक्ति की मौत हो गयी वाहन में 8 लोग सवार थे , यह वाहन शादी से लौट रहा था , रास्ते में दूसरे वाहन को पास देते वक्त वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा ,वाहन में महिलाएं और बच्चे समेत आठ लोग सवार थे ,घायलों का इलाज जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है , जानकारी के मुताबिक कठूड गांव से डाडानागराजा के लसेरा गांव जा रहा मैक्स वाहन पौड़ी से लगभग 3 किलोमीटर दूर टेका रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ,पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को रेस्क्यू किया ।
