बाजपुर

उत्तराखंड में लगातार लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं ,अब बाजपुर के दोराहा बॉर्डर पर हथियार बंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ,घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात बाजपुर के दोराहा पेट्रोल पंप पर अचानक हथियारबंद दो बदमाशों ने पेट्रोल पंपकर्मी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया , जिसमें हजारों की नकदी लूटने की बात सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस की विभिन्न टीमें गठित कर जांच में लगा दी गयी हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
