उत्तराखंड/ पौड़ी गढ़वाल

जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बड़ी कारवाही करते हुए लैंसडाउन क्षेत्र की पटवारी वंदना टम्टा को निलंबित कर दिया है। वन्दना को वायरल आडियो मामले में निलंबित किया गया है, जबकि इसी मामले में कानूनगो रमेश रावत का तबादला कर दिया गया है, गौरतलब है कि लैंसडाउन पटवारी वंदना टम्टा द्वारा लैंसडाउन के एक व्यापारी से हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने की एवज में 3000 रुपये फोन कॉल पर मांगे गए थे, लैंसडाउन पटवारी वन्दना और व्यापारी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने तत्काल लैंसडाउन एसडीएम से जांच कर रिपोर्ट मांगी थी, जांच रिपोर्ट मिलते ही जिलाधिकारी ने पटवारी वंदना टम्टा को निलंबित कर दिया है, जबकि क़ानूनगो का तबादला कर दिया है, वाइरल ऑडियो में पटवारी वंदना टम्टा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के खिलाफ भी अपशब्द कहे गए थे ।
