देहरादून

उत्तराखंड STF की बड़ी कार्यवाही ,राष्ट्रीयकृत बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 12 लाख के साइबर फ्रॉड का मामला , देहरादून और दिल्ली के बैंकों से एक-एक शाखा प्रबंधक को भी STF ने किया गिरफ्तार ,देहरादून निवासी बैंक खाताधारक के खाते से एक्सस कर उड़ाई थी 12 लाख की रकम , बैंक प्रबंधन और कर्मचारी ही लगा रहे थे खाताधारकों के खातों में सेंध ।
