हल्द्वानी प्रदेश की महिलाओं को जो सम्मान बीजेपी सरकार ने दिया वह कोई और सरकार आज तक नहीं दे पाई, बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु खंडूरी ने यह बात कही , 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहाँ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपना परचम लहराने के लिए लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है तो वहीं बीजेपी संगठन भी अपनी तमाम प्रदेश और केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं को जनता के बीच रख अपनी जमीन मजबूत करने में जुटा हुआ है।हल्द्वानी पहुंची भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु खंडूरी ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बीजेपी राज में ही महिलाओं को पूरा सम्मान मिल पाया है।
