मसूरी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रक्त दान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया , उन्होने कहा कि चंपावत उपचुनाव कांग्रेस भारी मतों से जीतने जा रही है कांग्रेस चंपावत उपचुनाव मजबूती से लड़ रही हैं और यह जीत कांग्रेस की नही लोकतंत्र की जीत होगी , भाजपा को एक चपत तो लगनी चाहिए और अगर चंपावत उपचुनाव में भाजपा को चपत नहीं लगी तो इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आज एक और पाप कर दिया है जो बजट सत्र गैरसैंण में होना था वह अब देहरादून में होने जा रहा है , उन्होंने इसको विधानसभा की अवमानना बताया है । कॉंग्रेस विधानसभा में सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएगी । उन्होंने कहा कि भाजपा चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को कमजोर बता रही है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मां दुर्गा के समान है और चंपावत की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी भी भाजपा रूपी अलोकतांत्रिक शक्ति के लिए दुर्गा के समान है , उन्होंने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर इस को निराशा के 8 साल बताया। उन्होने कहा किं जिस तरीके से 8 साल में लोकतंत्र और संसदीय परंपराओं को समाप्त किया जा रहा है भारत ने आजादी की लड़ाई लड कर लोकतांत्रिक संस्थाओं को खडा किया था जिसको मोदी सरकार समय.समय पर नष्ट करने का काम कर रही है जो चिंता का विषय है ।
