नैनीताल

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 25 अप्रैल को सीईओ कार्यालय भीमताल में परीक्षा पर्व मनाया गया , कार्यक्रम में जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया था लेकिन नैनीताल जिले के 27 स्कूलों ने इस कार्यक्रम में कोई रुचि नहीं दिखाई जिस वजह से इन विद्यालयों को शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है , इसके बाबत 13 अप्रैल को सूचना जारी कर दी गई थी जिसमें परीक्षा पर्व मनाने की बात कही गई थी मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल के एस रावत के अनुसार इस कार्यक्रम में बच्चों के अधिकारों को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई थी लेकिन इन विद्यालयों ने इस कार्यक्रम के प्रति असंवेदनशीलता दर्शाई है ,इस वजह से इन विद्यालयों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है जिन स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा गया है उनके नाम इस प्रकार से हैं ।
गुरुकुल इंटरनेशनल हल्द्वानी
इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल रामनगर,
श्री गुरु तेग बहादुर हल्द्वानी,
हरमन जे माइनर स्कूल भीमताल,
व्हाइटहॉल स्कूल लामाचौड़ हल्द्वानी,
सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी,
बीएलएम एकेडमी फत्ताबंगर हल्द्वानी,
बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल,
पार्वती प्रेमा जगाती विहार नैनीताल,
सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी,
क्वीन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी,
दून पब्लिक स्कूल हल्द्वानी,
एबीएम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी,
ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल,
दून मॉडर्न एकेडमी कोटाबाग,
सेंट एंथोनी ज्योलिकोट नैनीताल,
स्कॉलर्स एकेडमिक होम हल्द्वानी,
द मास्टर्स स्कूल हल्द्वानी,
वेंडी पब्लिक स्कूल हल्द्वानी,
अमर मेमोरियल पब्लिक स्कूल कोटाबाग,
यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल कालाढूंगी,
द हेरिटेज स्कूल हल्द्वानी,
ग्रीनफील्ड एकेडमी रामनगर,
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्यात कोटाबाग,
आरजीएएवी बेतालघाट।
