नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जेल में बंद कैदी अब स्मार्ट कार्ड के जरिए शॉपिंग करते नजर आएंगे ,इसके लिए पहले चरण में 700 कैदियों के शॉपिंग कार्ड बनाए जा रहे हैं ,जिससे जेल में बंद कैदी अपनी जरूरतों का सामान खरीद सकेंगे ,हालांकि इसके लिए उनके खाते में पैसे होना अनिवार्य होगा कैदी अपनी जरूरत के अनुसार बिस्किट , नमकीन ,कपड़े ,टूथपेस्ट ,साबुन व अन्य जरूरत का सामान खरीद सकते हैं ,यानी कि अब जेल में कैशलेस सुविधा उपलब्ध होगी ,हल्द्वानी उपकारागार अधीक्षक एसके सुखीजा के अनुसार जेल के अंदर बंद कैदियों की बेहतरी के लिए हर चीज का ख्याल रखा जा रहा है , कैदी अभी लिमिटेड मात्रा में ही सामान खरीद सकेंगे अभी 700 स्मार्ट कार्ड बनाये जा रहे हैं , भविष्य में अन्य कैदियों के भी स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे ।

