दिल्ली /देहरादून

कॉंग्रेस ने लालकुआं विधानसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल और प्रबल दावेदार माने जा रहे हरेंद्र बोरा को दरकिनार कर आखिर संध्या डालाकोटी को अपना उम्मीदवार बनाया है ,संध्या लम्बे समय से कॉंग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता है और वर्तमान में प्रदेश महिला कॉंग्रेस की उपाध्यक्ष हैं ,वो पूर्व में ब्लाक प्रमुख भी रह चुकी हैं ,पिछली बार जिला पंचायत का चुनाव भले ही वो कड़ी टक्कर के बाद हार गई थी , लेकिन जिस मजबूती से वो कॉंग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चली हैं उसी का ईनाम आज उनको पार्टी ने दिया है और महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की है , अब देखना दिलचस्प होगा कि वो लालकुआं सीट से कैसे सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगी क्योंकि पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गापाल निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं और उनके साथ कार्यकर्ताओं की लंबी चौड़ी फ़ौज भी है । संध्या को चुनाव जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है लेकिन आखिर में जो जीता वही सिकन्दर !
