अल्मोड़ा
अल्मोड़ा की रहने वाली एक महिला से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 10 लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया है, अल्मोड़ा के धारानोला क्षेत्र की रहने वाली महिला को यूट्यूब व शेयरचैट पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मिला था, जिसमें डेली टास्क के तहत यूट्यूब और शेयरचैट पर चैनलों को लाइक और सब्सक्राइब करना था,और टास्क का स्क्रीनशॉट भी बताये गए फोन मोबाइल के जरिए भेजना था, इसके बदले में महिला को 150 रुपए दिए जाते थे जिससे उसके खाते में पैसे भी आने लगे थे, लेकिन महिला के साथ ठगी उसे समय हो गई जब उन रुपए को निकलने लगी और उसने ठगों से इसके बारे में पता किया ठग ने उसे गलत प्रक्रिया के तहत यूपीआई नंबरों पर रुपए जमा करने को कहा, इस पर महिला ने यूपीआई नंबर पर ₹1021380 रुपए भेज दिए इसके बाद ठग का नंबर बंद हो गया, महिला का कहना है कि दिसंबर 2023 में उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया था, पीड़ित महिला की शिकायत पर अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।