देहरादून

सीएम के ओएसडी की चिठ्ठी वायरल होने का मामला , खनन की गाड़ियों को छोड़ने के लिए लिखी गयी थी चिठ्ठी ,मामले में मुख्यमंत्री धामी ने कड़ा एक्शन लिया है और ओएसडी को हटा दिया गया है , चिठ्ठी वायरल होने व तथ्यों पर हो रही है जांच। सीएम ने कहा राज्य में जिरो टोलरेंश पर काम कर रही है सरकार ,ओएसडी नदन बिष्ट ने एसपी बागेश्वर को भेजा था पत्र ,पत्र में चालान की गाड़ियों को छोड़ने के लिए लिखी गयी थी बात ,सरकार ने की बड़ी कार्यवाही ।
मामले में दोषी पाए जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही- मुख्यमंत्री
