पौडी गढ़वाल

श्रीनगर के बिलकेदार में सड़क किनारे खड़ा एक डंपर मिट्टी धंसने से गदेरे में जा गिरा , गमीनत रही कि डंपर में कोई ब्यक्ति मौजूद नहीं था , घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया , मामले में श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि घटना आज सुबह की है घटना में कोई जन हानि नही हुई है , डंपर में रेता भरा हुआ था जिस वजह से वह सड़क किनारे भू धसाव के चपेट में आ गया ।
