मेरा प्रदेश

प्रधानमंत्री और बीजेपी को करना है मजबूत , पूर्व की कॉंग्रेस सरकार की करतूत पूरे देश ने देखी — स्मृति ईरानी

कालाढूंगी

बीजेपी की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने कालाढूंगी पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी बंशीधर भगत के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की योजनाओं का बखान किया और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 50 साल पहले सदन में बीजेपी के 2 प्रतिनिधि जाते थे तो कांग्रेस उनकी खिल्ली उड़ाती थी और आज कांग्रेस का क्या हाल है यह पूरा देश देख रहा है , उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार बुलन्दियों को छू रहा है और उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री को बहुत लगाव है , आने वाले समय में कई ऐसी योजनाएं उत्तराखंड में चलाई जाएंगी जिससे प्रदेश का मान सम्मान बढ़ेगा और यहां के लोगों की दुश्वारियां दूर होंगी ।

उन्होंने कहा कि कालाडूंगी से बीजेपी के प्रत्याशी वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनको लंबा राजनीतिक अनुभव है , उन्होंने कालाढूंगी विधानसभा के लिए विकास के जो काम किए हैं वह सबकुछ बयान करते हैं , उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के वीर सैनिकों की वीरता के किस्से सारा देश जानता है और कालाढूंगी विधानसभा में कई ऐसे वीर जवान और उनके परिवार रहते हैं उन सबको वो बहुत सम्मान  और सेल्यूट करती हैं क्योंकि उन्होंने देश सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है कालाढूंगी विधानसभा में रह रहे सैन्य परिवारों को उन्होंने नमन किया ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टीकरण की बात करती है और भृम की राजनीति करती आई है प्रदेश की जनता को सब कुछ समझ में आ रहा है पूर्व में जब कांग्रेस की सरकार थी तो प्रदेश का क्या हाल था कांग्रेस नेताओं की करतूत पूरे देश ने देखी , अब फिर से वही लोग सत्ता थे आने की कोशिश में लगे हुए हैं इसलिए जनता को इनके झूठे वादों पर भरोसा नहीं करना है देश और प्रदेश में जो विकास के काम हुए हैं उन कामों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को मजबूत करना है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top