देहरादून

हरीश रावत समेत कई वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता दिल्ली तलब किये गये हैं , लगता है चुनाव से ठीक पहले कॉंग्रेस में सबकुछ ठीक नही चल रहा है , आलाकमान दिल्ली में उत्तराखण्ड के अपने सभी बड़े नेताओ को बुलाकर आपस में सुलह करवाने में लगा है , तो फिर कौन हरीश रावत के खिलाफ मुखर है ,उत्तराखंड के कुछ एरिया में हरीश रावत के खिलाफ पोस्टर लगा दिए गए हैं , जिन पोस्टरों में लिखा है कि “हरीश रावत का डोल चुका ईमान उसके दिल मे बैठा है बेईमान“। आखिर वो है कौन जो हरीश रावत के खिलाफ साजिश कर रहा है , पोस्टर किसने लगाए हैं इस बात की खोजबीन की जा रही है ।
