देहरादून

यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में एसटीएफ अब तक पकड़े गए 18 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। यूकेएसएसएससी घोटाले में अब तक 41 लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें से 18 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी । दिसंबर 2021 में हुए एक भर्ती घोटाले कि शिकायत के बाद उत्तराखंड सरकार ने इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी थी जिसके बाद 41 लोगों को इस भर्ती घोटाले में अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है , जबकि कई आरोपी अभी भी एसटीएफ के रडार पर हैं ,इन लोगों से अब तक एक करोड रुपए भी बरामद हुआ है। भर्तियों में हुए घोटाले की लगातार मिल रही शिकायत के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद इस मामले की जांच शुरू हुई थी और एसटीएफ को जांच सौंपी गई थी ,अब तक पकड़े गए 41 लोगों में से 18 के खिलाफ चार्जसीट बनाने की तैयारी में एसटीएफ लगी हुई है, जिनमें से आईपीसी की धारा 420 467 468 471 समेत कई अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की जाएगी ।
